Raids on IAS : ED ने की अधिकारियों-कारोबारियों के ठिकाने पर दबिश, रायपुर-भिलाई में चल रही कार्रवाई |

Raids on IAS : ED ने की अधिकारियों-कारोबारियों के ठिकाने पर दबिश, रायपुर-भिलाई में चल रही कार्रवाई

Raids on IAS: ED raids the hideouts of officers-businessmen, ongoing action in Raipur-Bhilai

Raids on IAS

रायपुर/नवप्रदेश। Raids on IAS : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ईडी की दबिश पड़ी है। सुबह तड़के 5 बजे आईएएस अधिकारी समेत कई अधिकारी और कारोबारी के ठिकानों पर ईडी की टीम पहुँची हैं।

जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ कैडर के सीनियर IAS अधिकारियों के रायपुर और भिलाई के घरों में ईडी का छापा पड़ा है, बता दे कि 2004 के आईएएस अधिकारी के ठिकाने पर सुबह से ही टीम पहुंची है। फिलहाल ईडी की टीम दस्तावेजों को खंगालने का काम कर रही हैं।

खबर ये भी है कि ED की टीम कारोबारियों के ठिकाने पर भी पहुंची है। अशोका टावर, आश्वर्या किंगडम, शंकर नगर के अलावे कुछ नेता के भी ठिकाने पर टीम (Raids on IAS) पहुंची है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *