Site icon Navpradesh

REAL FEELING : भूकंप के दौरान लाइव थे राहुल गांधी, जुबान से निकले ये शब्द , देखें वीडियो

Rahul Gandhi Video During Earthquake, Rahul Gandhi words during earthquake, navpradesh,

rahul gandhi video during earthqauke

Rahul Gandhi Video During Earthquake : एक इवेंट से लाइव जुड़े थे राहुल गांधी

नई दिल्ली/ए.। Rahu Gandhi Video During Earthquake : शुक्रवार को देश की राजधानी दिल्ली में भी भूकंप के जबर्दस्त झटके महसूस किए गए। जब भूकंप आया तब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक इवेंट में लाइव थे। लिहाजा जह धरती हिली तो उनके मुंह से भी घबराहट भरे शब्द अनायास ही निकल पड़े।

जब भूकंप आया तो राहुल गांधी शिकागो विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों से ऑनलाइन संवाद कर रहे थे। लेकिन कांगे्रेस नेता अपसेट नहीं हुए और शांतिपूर्वक तरीके से लाइव इवेंट में बने रहे। इस पूरे घटनाक्रम का वीडिया सोशल मीडिया पर शेयर हुआ है।

लाइव जूम इंटरेक्शन में इतिहासकार दीपेश चक्रबर्ती से बात करते हुए राहुल गांधी यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं- इस दौरान मैंने सोचा भूकंप आ रहा है। इसके बाद वे विद्यार्थियों के सवालों का जवाब देते वक्त कुछ सेकंड के लिए रुके और कुछ हंसते हुए बोले- मेरा कमरा हिल रहा है।

Exit mobile version