Rabi Season in CG : किसानों के लिए फायदेमंद...खाद की बोरी मिलेगी 50 रुपया सस्ती

Rabi Season in CG : किसानों के लिए फायदेमंद…खाद की बोरी मिलेगी 50 रुपया सस्ती

Rabi Season in CG: Beneficial for farmers...sack of manure will get 50 rupees cheaper

Rabi Season in CG

रायपुर/नवप्रदेश। Rabi Season in CG : छत्तीसगढ़ के किसानों को इस साल रबी सीजन के लिए NPK (नाइट्रोजन-फास्फोरस-पोटास) खाद की बोरी पिछले साल से 50 रुपया सस्ती मिलेगी। राज्य सरकार और रासायनिक खाद आपूर्तिकर्ताओं के बीच निगोसिएशन बैठक के बाद यह नई दर तय हो गई है। इसके साथ ही किसानों के लिए नई दरों की घोषणा भी हो गई है।

कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह की (Rabi Season in CG) अध्यक्षता में सोमवार को राज्य स्तरीय उर्वरक क्रय समिति और रासायनिक उर्वरक आपूर्तिकर्ताओं के बीच एक वर्चुअल निगोसिएशन बैठक हुई। बैठक में रबी सीजन के लिए रासायनिक खाद की दरों का निर्धारण कर दिया गया।

यह है खाद की कीमत

राज्य स्तरीय उर्वरक क्रय समिति ने छत्तीसगढ़ के किसानों के लिये DAP खाद की कीमत 1350 रुपया प्रति बोरी तय किया है। NPK के लिए 1350 रुपए प्रति बोरी, SSP पाउडर के लिए 494 रुपए प्रति बोरी, SSP दानेदार के लिए 635 रुपए प्रति बोरी और जिंकटेड SSP पाउडर के लिए 514 रुपए प्रति बोरी का अधिकतम खुदरा मूल्य तय किया है। इसमेें केवल NPK की कीमत 1400 रुपया से घटाकर 1350 रुपया हुआ है। शेष सभी खादों का दाम पिछली बार जितना ही है। बताया गया, नीम कोटेड यूरिया खाद की दर केंद्र सरकार ने ही निर्धारित कर रखा है। यह खाद 266.50 रुपया प्रति बोरी की दर से किसानों के लिए उपलब्ध होगी।

इस बैठक (Rabi Season in CG) में संचालक कृषि, प्रबंध संचालक मार्कफेड, अपर पंजीयक (सहकारिता) एवं अपेक्स बैंक के अधिकारी शामिल थे।19.25 लाख हेक्टेयर में बोई जानी है रबी की फसल छत्तीसगढ़ में इस साल 19 लाख 25 हजार हेक्टेयर में रबी की फसल लगाने की योजना तैयार हुई है। इसमें 4.36 लाख हेक्टेयर में अनाज, 8.65 लाख हेक्टेयर में दलहन, 3.77 लाख हेक्टेयर में तिलहन तथा 1.97 लाख हेक्टेयर में अन्य फसलों की बुआई प्रस्तावित है। राज्य में अब तक एक लाख 56 हजार हेक्टेयर में रबी फसलों की बुआई हो चुकी है। पिछले साल 18 लाख 30 हजार हेक्टेयर खेतों में रबी की फसल बोई गई थी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *