Announcement of BJP Candidate : ब्रह्मानंद नेताम को बीजेपी से टिकट, आदिवासी समाज में अच्छी पकड़

Announcement of BJP Candidate : ब्रह्मानंद नेताम को बीजेपी से टिकट, आदिवासी समाज में अच्छी पकड़

Announcement of BJP Candidate: Brahmanand Netam got ticket from BJP, good hold in tribal society

Announcement of BJP Candidate

रायपुर/नवप्रदेश। Announcement of BJP Candidate : भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की तरफ से नामों की घोषणा की गई है। भानुप्रतापपुर से ब्रह्मानंद नेताम को चुनाव लड़ाया जाएगा। नेताम को पार्टी ने फिर से टिकट दिया है।

ब्रम्हानंद नेताम भानुप्रतापपुर से साल 2008 में विधायक (Announcement of BJP Candidate) रह चुके हैं। मनोज मंडावी को एक बार हरा चुके हैं। इनका नाम भी इस इलाके से चर्चा में है। आदिवासी संगठनों में इनकी पैठ अच्छी मानी जाती है। इस बार भाजपा आदिवासी आरक्षण के मुद्दे के साथ चुनाव में है। नेताम की समाज में पैठ का फायदा भाजपा को मिल सकता है।

नेताम समेत चार नामों का पैनल हाल ही में भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय समिति को भेजा था। पार्टी के अध्यक्ष अरुण साव ने कहा था कि इस चुनाव में बतौर प्रत्याशी शामिल होने 17 नाम के प्रस्ताव मिले थे, जिनमें से शॉर्टलिस्टिंग के बाद 5 नामों को दिल्ली भेजा गया था।

कांग्रेस विधायक के निधन से खाली हुई है सीट

भानुप्रतापपुर से कांग्रेस विधायक (Announcement of BJP Candidate) मनोज कुमार मंडावी का 16 अक्टूबर की सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। उसके बाद इस सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया। निर्वाचन आयोग ने चुनाव की अधिसूचना 10 नवम्बर को जारी कर दिया है। 17 नवम्बर तक मतदान की अंतिम तिथि है। नया विधायक चुनने के लिए पांच दिसम्बर को मतदान होगा। आठ दिसम्बर को मतगणना होगी और परिणाम घोषित किया जाएगा।

ऐसा रहेगा चुनाव का पूरा शेड्यूल

1. नामांकन-10 नवम्बर से 17 नवम्बर

2. नामांकन की जांच -18 नवम्बर

3. नाम वापसी का मौका -21 नवम्बर तक

4. मतदान-5 दिसम्बर

5. मतगणना- 8 दिसम्बर

6. चुनाव खत्म-10 दिसम्बर

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *