Python Attack a Man : कभी अजगर को देखा है इंसान का शिकार करते, ना तो देख लें ये वीडियो
Python attack a man : उसने व्यक्ति को पूरी तरह से जकड़ लिया है
मुंबई। Python attack a man : इस वीडियो को देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। वीडियो में एक विशालकाय अजगर (python attack a man) एक युवक को अपना निवाला बनाने जा रहा है। उसने व्यक्ति को पूरी तरह से जकड़ लिया है। 16 दिसंबर के दिन ये वीडियो शेयर किया गया।
इसमें दिख रहा है कि वह व्यक्ति खुद को अजगर से बचाने का प्रयत्न कर रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि अजगर ने युवक के पैर को पूरी तरह से लपेट लिया है। कुछ लोग अजगर को युवक के पैर से निकालने का प्रयत्न कर रहे हैं। लेकिन अजगर की पकड़ इतनी मजबूत है कि युवक को छुड़ाना मुश्किल हो रहा है। इस 29 सकंड के वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक अजगर के चंगुल से खुद को छुड़ाने का भरपुर प्रयत्न कर रहा है।
इसमें अन्य लोग भी उसका साथ दे रहे हैं। लेकिन अजगर के सामने व्यक्ति असहाय दिखाई दे रहा है। लेकिन यह वीडियो ऐसे समय खत्म होता है जब यह पता ही नहीं चल पाता कि युवक अजगर के चंगुल से छूट गया या नहीं। वीडियो शेयर करने वाले शख्स ने इसके कैप्शन में लिखा है- एक व्यक्ति अजगर से खुद को छुड़ाने का प्रयत्न कर रहा है। इस वायरल वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। और कई लोगों की इस पर प्रतिक्रिया भी आ रही है।