BIG BREAKING : बंद होने से पहले देश में ये क्या कर गया Pubg ,गेम पार्टनर के प्रेम में पड़ी लड़की ने...

BIG BREAKING : बंद होने से पहले देश में ये क्या कर गया Pubg ,गेम पार्टनर के प्रेम में पड़ी लड़की ने…

pubg game partners love affair, indore girl fall in love with punjab boy, navpradesh,

pubg game partner love affair

Pubg के कारण सामने आया हैरान कर देने वाला माला

इंदौर/नवप्रदेश। पबजी (pubg game partners love affair) को भारत में अन्य चीनी ऐप के साथ ही बैन  कर दिया  गया है। लेकिन भारत में बंद होने से पहले ही इस चीनी ऐप ने बड़ा कारनामा कर दिया। दरअसल  ये गेम खेलने वाली एक लड़की अपने ऑनलाइन पबजी गेम पार्टनर के प्रेम में पड़ गई। और वह उससे मिलने के लिए सैकड़ों किमी दूर चली गई।

लड़की के माता-पिता ने उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई तो पुलिस जांच में पूरे मामले का खुलासा हुआ। लड़की इंदौर (indore girl fall in love of punjab boy)  के मल्हारगंज थानांतर्गत इलाके की रहने वाली है। पबजी खेलते-खेलते वह अपने पंजाब निवासी गेम पार्टनर  के प्यार में पड़ गई।

और जब इस लड़के का जन्मदिन आने वाला था तो इसे सेलिब्रेट करने के लिए वह पंजाब चली गई। माता–पिता ने बेटी के लापता होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। वहीं पुलिस ने इस मामले में अपहरण का मामला भी दर्ज कर लिया था। पुलिस जब जांच में जुटी तो परिजनों ने बताया कि वह पबजी खेलती थी। पुलिस ने उसका कॉल डिटेल खंगाला तो पता चला कि उसकी पंजाब के लड़के से बात हुआ करती थी।

पुलिस ने जब उसके मोबाइल की लोकेशन चेक की तो वह पंजाब के अमृतसर में मिली। पुलिस अमृतसर पहुंची और लड़की को पकड़ लिया। लड़की ने बताया कि वह इंदौर से मुंबई प्लेन से गई और वहां से किसी के साथ अमृतसर गई। पुलिस ने लड़की को इंदौर (indore girl fall in love with punjab boy) लाकर उसके माता-पिता के हवाले कर दिया। वहीं लड़के को अपहरण के मामले में गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने लड़के को पुलिस हिरासत में भेजा है।    

https://youtu.be/WycuC-Y5_cI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *