President election: पवार को राष्ट्रपति बनाने राऊत ने छेड़ा अभियान, किया ये दावा |

President election: पवार को राष्ट्रपति बनाने राऊत ने छेड़ा अभियान, किया ये दावा

president election, sharad pawar, sanjay raut, campaign,navpradesh,

president election

राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी तय करने हमारे पास चाहिए उतने आंकड़े मौजूद

मुंबई/नवप्रदेश। देश का अगला राष्ट्रपति (president election) शरद पवार (sharad pawar) को बनाने के लिए शिवसेना नेता संजय राऊत (sanjay raut) ने मुहिम (campaign) छेड़ दी है। वही संयज राऊत जिन्होंने अपनी कुशल रणनीति का परिचय देते हुए महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व में महाविकास आघड़ी की सरकार बनाने में बड़ी भूमिका निभाई।

महाराष्ट्र में तीसरी बार लागू हुआ राष्ट्रपति शासन

गौरतलब है कि देश में अब राष्ट्रपति चुनाव  2022 (president election 2022) में होने वाला है। और राष्ट्रपति चुनाव के लिए उन्होंने सभी दलों से पवार (sharad pawar) के नाम पर विचार करने का आह्वान किया है। उन्होंने यह दावा भी किया कि वर्ष 2022 में राष्ट्रपति पद प्रत्याशी का नाम निश्चित करने के लिए हमारे पास चाहिए उतने जरूर आंकड़े हैं। इसको लेकर जल्दी ही रणनीति बनाई जाएंगी।

वरिष्ठ नेता होने का दिया तर्क

राऊत ने आगे कहा कि एनसीपी चीफ शरद पवार ने महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी (शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस) की सत्ता स्थापित करने में बड़ी भूमिका निभाई है। शरद पवार देश के वरिष्ठ नेता है इसलिए मुझे लगता है कि सभी दलों को राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर उनके नाम पर विचार करना चाहिए।

बोले- गैर भाजपा शासित राज्यों का करूंगा दौरा

राऊत ने यह भी कहा कि वे राष्ट्रपति पद के लिए शरद पवार के नाम पर समर्थन जुटाने के लिए वे गैर भाजपा शासित राज्य, जैसे- प. बंगाल, मध्य प्रदेश, राजस्थान व केरल राज्य का दौरा करेंगे। इस दौरान वे इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से शरद पवार के नाम पर चर्चा भी करेंगे। राऊत ने यह भी कहा कि पवार के नाम का कोई विरोध नहीं करेगा। अब देखाना होगा कि संजय राऊत (sanjay raut) की यह पहल (campaign) कितनी रंग लाएगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *