Precocious Puberty : 2 की उम्र में पीरियड्स, 7 साल में एडल्ट, ऐसी है इस लड़की की कहानी

Precocious Puberty : 2 की उम्र में पीरियड्स, 7 साल में एडल्ट, ऐसी है इस लड़की की कहानी

Precocious Puberty,

नई दिल्ली, नवप्रदेश। ब्रिटेन की रहने वाली 23 साल की लिजा लुईस अपनी जिंदगी से एक बहुत बड़ा राज हटाया है। उन्होने अपनी असामयिक प्यूबर्टी के बारे में शेयर किया (Precocious Puberty) है।

उन्होने बताया कि उन्होन इसकी वजह से कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ा। साथ ही उन्होने ये भी बताया कि 23 साल तक उन्होने इसकी वजह से क्या-क्या सहा (Precocious Puberty) है।

लिजा ने कहा- मैं बाकियों से ज्यादा विकसित थी। मेरे ब्रेस्ट का साइज काफी बढ़ गया था, 7 साल की उम्र से ही वह डेवलप होने लगे थे।

प्राइमरी स्कूल में पढ़ाई के दौरान मैं स्कूल के साथ स्विमिंग के लिए जाती थी तो चेंजिंग रूम में मुझपर लोग लगातार कमेंट करते रहते थे। लड़के मुझपर ब्रेस्ट इंप्लांट का आरोप (Precocious Puberty) लगाते थे, लेकिन मैं एक छोटी बच्ची थी। दूसरे बच्चों के पैरेंट्स भी मुझे घूरते थे और कमेंट करते थे।

लिजा ने कहा कि जब मैं 18 महीने की थी तभी मेरे प्राइवेट पार्ट से खून निकलने लगा था। यह देख कर मेरी मां बहुत चिंतित हो गई थीं और पिता तुरंत डॉक्टर के पास पहुंच गए थे।

लिजा ने कहा- मेरी ब्लीडिंग एबनॉर्मली शुरू हो गई थी तो मेरे पैरेंट्स मुझे डॉक्टर के पास ले गए. उन लोगों ने बताया कि precocious puberty (असामयिक प्यूबर्टी) हो सकता है। जांच के बाद उन्होंने इसे कंफर्म भी कर दिया। मुझे किसी एडल्ट महिला की तरह पीरियड्स आने लगे थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *