मॉडलिंग की दुनिया से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी प्रणति राय प्रकाश
मुंबई। मॉडलिंग की दुनिया से अपने करियर की शुरूआत करने वाली इंडियाज नेक्सट टॉप मॉडल India’s Next Top Model की विनर प्रणति Pranati Rai Prakash अब फिल्म फैमिली ऑफ ठाकुरगंज में डेब्यू करने जा रही है। अजय कुमार सिंह निर्मित और मनोज झा निर्देशित इस फिल्म में प्रणति राय प्रकाश Pranati Rai Prakash के अलावा जिम्मी शेरगिल, माही गिल, नंदिश सिंह, सौरभ शुक्ला, पवन मल्होत्रा, सुधीर पांडे, यशपाल शर्मा, मुकेश तिवारी, सुप्रिया पिलगांवकर और मनोज पहवा की मुख्य भूमि का है। यह फिल्म 19 जुलाई को प्रदर्शित होगी। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में जारी किया था जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। प्रणति इन दिनों फिल्म फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। उन्होंने नवाबों के शहर लखनऊ की रहने वाली लड़की सुमन का किरदार निभाया है। सुमन की आंखो में बड़े सपने हैं और वह एड बनाना चाहती है एड कंपनी के लिये स्लोगन बनाना और क्रियेटिव काम करना चाहती है। मां की मौत के बाद वह अपने परिवार और पिता का बेहद ख्याल रखती है। उन्होंने बताया कि फिल्म में उनके अपोजिट नंदिश सिंह है। फिल्म में उनकी नंदीश के साथ केमेस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आयेगी।