Praful Thakur : पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर झमाझम बरसते पानी में मोटर सायकल से घोर नक्सल प्रभावित थानों का किया भ्रमण

Praful Thakur : पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर झमाझम बरसते पानी में मोटर सायकल से घोर नक्सल प्रभावित थानों का किया भ्रमण

Praful Thakur,
राजनांदगांव, नवप्रदेश। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा पदभार संभालते ही घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार भ्रमण किया जा रहा है। 17 जुलाई 2022 को मानपुर, बसेली, मदनवाड़ा, सीतागांव, डोमीकला, औंधी, कोहका एवं ग्राम कोरकोट्टी का दौरा किया गया। 

जिले के कप्तान द्वारा मोटरसायकल के माध्यम से जंगली मार्ग में सर्चिंग करते हुए झमाझम बारिश में भ्रमण करते हुए क्षेत्र का जायजा लिया गया। थानों में पहुंचकर पुलिस अधीक्षक द्वारा औचक निरीक्षण किया गया और वहां पदस्थ जवानों से रूबरू होकर उनका हाल जाना और नक्सलियों की गतिविधि पर अंकुश लगाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये साथ ही जवानों का मनोबल को बढ़ाया।

पुलिस अधीक्षक के मोटर सायकल काफिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स आकाश मरकाम, डीएसपी अजीत ओगरे, एसडीओपी अंबागढ़ चौकी अर्जुन कुर्रे, डीएसपी ऑप्स मानपुर हेमप्रकाश नायक, थाना प्रभारी मानपुर, बसेली, मदनवाड़ा, सीतागांव, डोमीकला, औंधी, कोहका एवं स्टाफ थे, जो पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ झमाझम बरस्ते पानी में थाना क्षेत्र का भ्रमण करते हुए वापस मानपुर पहंुचे।,

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *