...तो गरीबों को 2 रुपये किलो मिल सकता है अच्छी क्वालिटी का आटा?

…तो गरीबों को 2 रुपये किलो मिल सकता है अच्छी क्वालिटी का आटा?

poor in delhi, 2 rupees per kg wheat flour in delhi, delhi bjp manifesto, navpradesh,

poors in delhi

नई दिल्ली/नवप्रदेश।  गरीबों (poor in delhi)  को  दिल्ली  में दो रुपए किलो की दर से आटा (2 rupees per kg wheat flour in delhi)  मिल सकता है। ये कोई सरकारी योजना नहीं बल्कि भाजपा (delhi bjp manifesto) का दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए किया गया वादा है।

भाजपा (delhi bjp manifesto) ने शुक्रवार को दिल्ली चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र (manifesto) जारी कर दिया है। भाजपा ने सत्ता में आने पर गरीबों (poor in delhi) को दो रुपये प्रति किलोग्राम की दर से अच्छी गुणवत्ता का आटा (2 rupees per kg wheat flour in delhi)  के साथ ही हर घर को स्वच्छ पानी देने का भी ऐलान किया गया है। बता दें कि भाजपा केजरीवाल सरकार की मुफ्त पानी देने की योजना पर कटाक्ष करते रही है।

और कहते रही है कि दिल्ली वासियों को गंदा पानी दिया जाता है। भाजपा ने दिल्ली की तकदीर बदल देने का वादा किया है। केंद्रीय मंत्री द्वय नितीन गडकरी और हर्षवर्धन तथा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र ‘दिल्ली संकल्प पत्र’ जारी किया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *