इस बार रणनीति नहीं राजनीति होगी: एमएक्स प्लेयर ने ‘रक्तांचल’ 2 का टीज़र जारी किया

Raktanchal Season 2
Raktanchal Season 2: भारत के 73वें गणतंत्र दिवस पर, जब भारत का संविधान प्रभाव में आया था, एमएक्स प्लेयर ने अपने पॉलिटिकल ड्रामा-एमएक्स ओरिजिनल सीरीज ‘रक्तांचल’ 2 का टीज़र जारी किया।
पूर्वांचल में परिस्थितियों को बदलने की मुख्य राजनीति के साथ, यह बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज छल, बदले की भावना, रक्तपात और सत्ता के खेल की पृष्ठभूमि के साथ, इस आंतरिक इलाके में नये खिलाड़ियों के साथ प्रवेश कर रहा है।
इस बार राजनीति नहीं रणनीति बनायेगा पूर्वाचल को रक्तांचल और एक नये संघर्ष की राह पर लेकर जायेगा, जिसमें सत्ता के भूखे विरोधी अपने लालची इरादों को पूरा करने के लिये गलत कामों में लिप्त नजर आयेंगे।
रीतम श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित, एमएक्स ओरिजिनल सीरीज में निकितिन धीर, क्रांति प्रकाश झा, माही गिल, आशीष विद्यार्थी, करण पटेल और सौंदर्या शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं।