Politics : कांग्रेस के लिए ‘सत्ता’ सुख भोगने का साधन है, जनसेवा का नहीं…यह कहकर ?
रायपुर/नवप्रदेश। Politics : छत्तीसगढ़ में इन दिनों सत्ता के गलियारों में काफी हलचल है। कांग्रेस के सीएम से लेकर विधायक, नेता और मंत्रियों की दिल्ली दरबार में बार-बार हाज़िरी हो रही है।
विपक्ष भी इस मौके पर चौका लगाने का एक भी मौका नहीं गंवा रहा है। बीजेपी की बयानबाजी का तीखा दौर जारी है। कांग्रेस और बीजेपी नेताओं के बीच जुबानी जंग में अब राज्यसभा सांसद सरोज पांडे भी चुप नहीं रह पाईं और ट्वीट कर हमला बोल दिया।
सांसद सरोज पांडेय (Politics) ने कहा, छत्तीसगढ़ ने प्रचंड बहुमत देकर कांग्रेस की सरकार को प्रदेश की सेवा करने का मौका दिया। एक बार फिर से स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस के लिए सत्ता सुख भोगने का साधन है, जनसेवा का माध्यम नहीं है। दो महीनों से सभी विकास कार्य ठप कर सरकार घर के झगड़े सुलझा रही है। यह जनादेश का अपमान है।
दिल्ली में कांग्रेसी नेताओं का जमावड़ा जारी
इस बीच कांग्रेस नेताओं (Politics) का जमावड़ा दिल्ली में बढ़ता ही जा रहा है। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, खाद्यमंत्री अमरजीत भगत और नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया दिल्ली में जमे हुए है। संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, शकुंतला साहू, शिशुपाल सोरी समेत अन्य विधायक गुरुवार को ही दिल्ली पहुंच चुके है।
वहीं राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेता व छाया वर्मा भी दिल्ली पहुंच रही है। इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत भी जाने वाले है। हालांकि कांग्रेस के सभी नेता दिल्ली जाने की वजह अलग-अलग बता रहे है। कोई भी सरकार के फॉर्मूले को लेकर बात नहीं कर रहा है।