नीतियां-कार्यक्रम बना रही सरकार ताकि सभी को सस्ता और सुलभ इलाज उपलब्ध हो : PM मोदी
नयी दिल्ली । Pm Narendra modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि सरकार सभी लोगों को सस्ता और सुलभ इलाज उपलब्ध कराने को ध्यान में रख कर नीतियां तथा कार्यक्रम बना रही है।
श्री मोदी (Pm Narendra modi) ने जन औषधि दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को बीमारियों से बचने को लेकर स्वच्छता पर ध्यान देना चाहिए और उत्तम आहार तथा योग करना चाहिए । उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वास्थ्य विभाग का बजट बढ़ा दिया है और जिले जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं ।
एमबीबीएस के 30 हजार सीट और पीजी के 24 हजार सीट बढ़ा दिए गए हैं । प्रधानमंत्री (Pm Narendra modi) ने कहा कि देश भर में डेढ़ लाख हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जा रहे हैं ताकि लोगों को अपने गांव के निकट ही स्वास्थ्य सुविधा मिल सके । इन स्थानों पर पर्याप्त संख्या में कर्मचारियों को नियुक्त किया जा रहा है ।