Police Transfer List : देर रात TI, SI, ASI समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के तबादले…कई तो एक ही थाने में लंबे समय से हैं |

Police Transfer List : देर रात TI, SI, ASI समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के तबादले…कई तो एक ही थाने में लंबे समय से हैं

Police Transfer List: Late night transfer of a large number of policemen including TI, SI, ASI… Many have been in the same police station for a long time

Police Transfer List

रायपुर/नवप्रदेश। Police Transfer List : महासमुंद एसपी भोजराम पटेल ने देर रात बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के तबादले किये हैं। तबादला हुए पुलिसकर्मियों में टीआई, एसआई व एएसआई समेत 40 से ज्यादा प्रधान आरक्षक, महिला प्रधान आरक्षक शामिल है।

एसपी भोजराम पटेल ने दो थाना प्रभारियों के भी तबादले किये हैं। वहीं लंबे समय से एक ही थाने में जमे कई एएसआई के भी तबादले हुए हैं। वहीं 44 पुलिसकर्मियों के हुए तबादले में कई पुलिसकर्मी वैसे हैं, जिन्हें पुलिस लाइन से थानों में पोस्टिंग दी गयी है। वहीं, कई पुलिसकर्मियों को थानों से रक्षित केंद्र (Police Transfer List) भी भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *