Police Transfer : कई ASI अधिकारियों के हुए तबादले…देखें जारी हुई लिस्ट
बिलासपुर/नवप्रदेश। Police Transfer : एसएसपी पारुल माथुर ने सात एएसआई के तबादले किये हैं। ये सभी एएसआई पुलिस लाइन में पदस्थ थे, जिन्हें अब थानों में पोस्टिंग मिली है।
एएसआई राजेेंद्र तिवारी को कोटा, एएसआई भरत चंद्रवंशी को तारबाहर, देवी सिंह यादव, रतनपुर, अशोक मिश्रा को चकरभाठा, धारा सिंह को मस्तूरी, इंद्रदेव सिंह को सीपत (Police Transfer) और ममता पांडेय को तोरवा थाने में पोस्टिंग दी गयी है।