इजरायली दूतावास पर आतंकी हमले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जारी किया अलर्ट
![Police issued alert after receiving information, about terrorist attack on Israeli embassy,](https://navpradesh.com/wp-content/uploads/2021/09/israeli-embassy-new-Delhi.jpg)
israeli embassy new Delhi
नर्ई दिल्ली। israeli embassy new Delhi: राजधानी में आतंकी हमले की आशंका को लेकर दिल्ली पुलिस सतर्क हो गई है। दिल्ली पुलिस को आतंकवादी हमले की आशंका से सतर्क कर दिया गया है और दिल्ली में इस्राइली दूतावास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। साथ ही यहां आने वाले वाहनों की भी जांच की जा रही है।
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक इस्राइली 6 सितंबर को नया साल मनाते हैं। इस पृष्ठभूमि में दूतावास और उसके परिवेश पर कड़ी नजर रखी जा रही है। दिल्ली पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के जवानों को इस्राइली दूतावास के बाहर तैनात कर दिया गया है।
खुफिया एजेंसी ने दिल्ली पुलिस को जानकारी दी है कि इजरायली दूतावास ( israeli embassy new Delhi) के अंदर आतंकी हमला हो सकता है। दूतावास में हर साल इजरायली नव वर्ष मनाने के लिए भीड़ होती है। दिल्ली पुलिस को अलर्ट किया गया है कि इसका फायदा उठाकर आतंकी हमला किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने इजरायली दूतावास, वाणिज्य दूतावास और उसके कर्मचारियों की सुरक्षा बढ़ा दी है।