सुकमा में मुठभेड़, पुलिस ने मारा गिराया नक्सली

सुकमा में मुठभेड़, पुलिस ने मारा गिराया नक्सली

police encounter, naxal killed, jawan, navpradesh,

police- naxal encounter

सुकमा/नवप्रदेश। सुकमा जिले में मंगलवार को हुई पुलिस (police) -नक्सली मुठभेड़ (encounter) में एक नक्सली (naxal) मारा गया (killed) है। पुलिस अधीक्षक सलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि दो दिन पहले पुसपाल थाना से जिला रिजर्व पुलिस के जवान (jawan) चित्रकोट उप चुनाव के मददेनजर गश्त पर निकले थे।

लौटते में तुलसी डोंगरी की पहाड़ियों पर घात लगाये नक्सलियों (naxals) ने पुलिस पर हमला कर दिया। दोनों ओर से लगभग एक घंटे तक फायरिंग हुई, जिसमें एक नक्सली (naxal) मारा गया (killed)। मौके से नक्सली का शव बरामद किया गया है। मुठभेड़ (encounter) मौके से हथियार व अन्य नक्सल सामग्री भी बरामद की गई। सिन्हा ने बताया कि पुलिस (police) दल घटना स्थल से लौटा नहीं  है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *