Police Custody : विचाराधीन कैदी हथकड़ी सहित अस्पताल से हुआ फरार |

Police Custody : विचाराधीन कैदी हथकड़ी सहित अस्पताल से हुआ फरार

Police Custody: Undertrial prisoner escaped from hospital with handcuffs

Police Custody

पुलिस कर रही है तलाश, चोरी के ट्रकों को कटवाने के आरोप में जेल में था बंद

रायपुर/नवप्रदेश। Police Custody : विचाराधीन कैदी इलाज के दौरान जेल प्रहरी को चकमा देकर अस्पताल से हथकड़ी सहित फरार हो गया। इसकी सूचना मौदहापारा थाने में दे दी गई है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

मली जानकारी के अनुसार जेल प्रहरी संतोष संतोष कुमार साहू 51 वर्ष ने मौदहापारा थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि केन्द्रीय जेल का विचाराधीन बंदी गुरूमुख सिंग उम्र 53 वर्ष निवासी जिला नासिक (महाराष्ट्र) को 25 अक्टॅूबर को डॉ.भीमराव अम्बेडकर अस्पताल रायुपर में उपचार के लिए भर्ती किया गया था।

इसकी सुरक्षा में प्रार्थी शाम 6 से रात 10 बजे की शिफ्ट में डयूटी (Police Custody) पर तैनात था। आरोपी रात को ट्रामां सेंटर मेकाहारा परिसर से चकमा देकर हथकड़ी सहित फरार हो गया। आरोपी के खिलाफ धारा 224 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

ज्ञात हो कि अम्बेडकर अस्पताल से फरार कैदी गुरुमुख सिंह उर्फ बिल्ला अस्पताल के केजुअल्टी वार्ड से हथकड़ी समेत हुआ फरार। चोरी के ट्रकों को कटवाने के आरोप में जेल में बंद था। आरोपी तिल्दा नेवरा में गिरफ्तार हुआ था, जबकि वह पुणे नासिक निवासी है।

कैदी को रायपुर सेंट्रल जेल से इलाज (Police Custody) के लिए अम्बेडकर अस्पताल लाया गया था, जहां जेल प्रहरी संतोष साहू की निगरानी में इलाज चल रहा था।

हालांकि राज्य के सबसे बड़े सरकारी अंबेडकर अस्पताल में हुई इस घटना ने एक बार फिर अस्पताल की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *