Police Action : साढ़े चार लाख रुपये नकद के साथ 14 जुआरी गिरफ्तार |

Police Action : साढ़े चार लाख रुपये नकद के साथ 14 जुआरी गिरफ्तार

Police Action 14 gamblers arrested with Rs 4.5 lakh in cash

Police Action

रायपुर/नवप्रदेश। Police Action : राजधानी पुलिस ने जुआरियों को एक बड़ी फड़ को धर दबोचा है। पुलिस ने जुआ खेल रहे 14 जुआरियों को इस फड़ से गिरफ्तार किया है, इनसे चार लाख रुपए कैश भी जब्त की हुई है।

जानकारी के मुताबिक थाना नेवरा क्षेत्रांतर्गत किसान राईस मील परिसर में कुछ जुआरियों के जुआ खेलने की सुचना पुलिस को मिली थी, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अंजली गुप्ता ने थाना प्रभारी नेवरा को जुआरियों को दबोचने (Police Action) के निर्देश दिए थे।

जिसके बाद पुलिस की एक टीम ने छापेमार कार्यवाही (Police Action) कर जुआरियों को धर दबोचा। पुलिस की छापेमारी कार्यवाही में किसान राईस मील परिसर में कुछ व्यक्ति ताश पत्ती में रकम का दांव लगाकर जुआ खेलते पाए गए। इनसे पुलिस ने ताश पत्ती से जुआ खेलते कुल 14 जुआरियों को गिरफ्तार कर जुआरियों के कब्जे से नगदी 4, 50,800/- रूपये एवं ताश पत्ती जप्त किए है।

गिरफ्तार आरोपी

मनीष सोनी, अनिल गांधी, रोशन शर्र्मा, खिलेश्वर, जितेन्द्र, अमित अग्रवाल, संजय, मोंटी बजाज, राजू राठी, निखील जैन, राजू अग्रवाल, दिनेश गुप्ता, सुशील अग्रवाल, अरूण अग्रवाल शामिल है। पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *