बिलासपुर में PNB लोन पॉइंट एवं प्रथम स्वयं सेवा क्षेत्र का शुभारंभ

बिलासपुर में PNB लोन पॉइंट एवं प्रथम स्वयं सेवा क्षेत्र का शुभारंभ

PNB Loan Point, pnb in bilaspur, navpradesh,

pnb loan point

PNB Loan Point : एस के राणा, अंचल प्रबंधक, रायपुर अंचल (छत्तीसगढ़ एवं झारखण्ड ) ने किया उद्घाटन

बिलासपुर/नवप्रदेश। PNB Loan Point : पंजाब नैशनल बैंक द्वारा पीएनबी लोन पॉइंट, बिलासपुर पीएलपी आरएएम के नवीनतम परिसर का उद्घाटन एस के राणा, अंचल प्रबंधक, रायपुर अंचल (छत्तीसगढ़ एवं झारखण्ड ) के करकमलों द्वारा एलआईसी परिसर मगरपारा, बिलासपुर में दिनांक 22.01.2021 को किया गया।

इस अवसर पर पीएनबी (PNB Loan Point) लोन पॉइंट के प्रमुख दिलीप कापरी सहायक महाप्रबंधक, पीएनबी लोन पॉइंट, बिलासपुर एवं टी.के.झा, मंडल प्रमुख, पंजाब नैशनल बैंक, मंडल कार्यालय, बिलासपुर मुख्य रूप से उपस्थित थे। एस.के. राणा ने इस अवसर पर कहा कि पीएनबी लोन पॉइंट की स्थापना का मुख्य उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण ऋण कार्य सम्पन्न करना है।

तथा रिज़र्व बैंक द्वारा निर्धारित समय सीमा टर्न अराउंड टाइम टीएमटी में ऋण प्रस्ताव का निष्पादन करना है। इस अवसर पर पीएनबी लोन पॉइंट के प्रमुख दिलीप कापरी जी ने कहा कि पीएलपी, आरएएम में रिटेल, कृषि एवं एमएसएमईसभी तरह के ऋण प्रस्तावों का निष्पादन किया जाएगा।

10 लाख के ऊपर के ऋणों का प्रसंस्करण :

टी.के झा, मंडल प्रमुख, पंजाब नैशनल बैंक, मंडल कार्यालय, बिलासपुरने उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों को बताया कि पीएनबी लोन पॉइंट, बिलासपुर में मंडल की समस्त शाखाओं के 10 लाख से ऊपर के ऋणों का प्रसंस्करण एवं स्वीकृति की जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य प्रबंधक देमता, प्रताप भानु, संजय सिंह, अभिजीत श्रीवास्तव, बिलासपुर शहर की शाखाओं के सभी शाखा प्रमुख एवं पीएनबीलोन पॉइंट, बिलासपुरकेसमस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

एक ही छत केे नीचे सभी सुविधा : राणा


इस अवसर पर डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देते हुए ग्राहकों को बेहतर सेवा तथा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पंजाब नैशनल बैंक ने शुक्रवार दिनांक 22.01.2021 कोउ गणेश चौक, बिलासपुर स्थित प्रथम स्वयं सेवा क्षेत्र (डिजी हट) का उद्घाटन एस के राणा द्वारा किया गया। राणा ने कहा कि आम लोगों को एक ही छत के नीचे सभी तरह की बैंकिंग सुविधा मिलने के साथ उनका काफी समय बचेगा एवं ग्राहक इस परिसर में अपना ऑनलाइन खाता भी खोल सकते है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *