PM Vishwakarma Yojana : वंचितों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उपहार

PM Vishwakarma Yojana : वंचितों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उपहार

PM Vishwakarma Yojana :

PM Vishwakarma Yojana :

दपूमरे के एनईआई सभागार में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का हुआ लाइव प्रसारण

रायपुर/बिलासपुर/नवप्रदेश। PM Vishwakarma Yojana : ग्रामीण विकास एवं इस्पात मंत्रालय के राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्मा दिवस पर पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरूआत की है।

इसका एकमात्र उद्देश्य सदियों से वंचित होने के बावजूद अपने पेशे के प्रति समर्पित लोगों को सक्षम और सशक्त बनाना है। पीएम योजना के लोकार्पण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नॉर्थ इंस्टीट्यूट स्थित सभागार में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी हुआ।

योजना के तहत निम्न आय वर्ग के लोगों के उत्थान से सक्षम भारत का सपना साकार होगा। इसलिए उन्होंने बिल्कुल कम ब्याज दर पर लोन, समुचित प्रशिक्षण, उपकरण आदि की व्यवस्था करने वाले योजना की शुरूआत की है।

योजना के तहत पहली बार 1 लाख रुपए। सही से कार्य करने पर तीन लाख रूपए तक का बंदोबस्त किया गया है। इससे 18 प्रकार के रोजगार करने वाले लोग सीधे तौर पर लाभांवित होंगे। यह एक प्रकार से सदियों से वंचित लोगों को उपहार प्रदान करने जैसा है।

कार्यक्रम को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में प्रधानमंत्री का अभूतपूर्व योगदान है। उन्होंने देश के हर सेक्टर में विकास के लिए कार्य किया है। प्रधानमंत्री गरीबों, श्रमिकों, किसानों के कल्याण के लिए सदैव कार्य करते रहते हैं।

विश्वकर्मा जयंती के मौके पर पीएम विश्वकर्मा योजना के लोकार्पण के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया व जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए पीएम के दीर्घायु जीवन की कामना की। विधायक ने जी20 के सफल आयोजन के लिए भी प्रधानमंत्री को धन्यवाद कहा।

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी का भी संबोधन हुआ। उन्होंने विश्वकर्मा योजना के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद कहा। तखतपुर विधायक रश्मि सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, बिलासपुर शहर विधायक शैलेश पांडेय, जिलाधिकारी संजीव कुमार झा उपस्थित रहे।

इससे पहले मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पांडेय ने सभी अतिथियों को हरे पौधे भेंट कर स्वागत किया। स्वागत उद्बोधन दिया। पीएम विश्वकर्मा योजना की रूपरेखा से जनमानस को अवगत कराया।

श्रमिकों में दिखा उत्साह

पीएम विश्वकर्मा योजना के प्रति लोगों में भारी उत्साह दिखा। उनके उत्साह को देखते हुए रेलवे की ओर से एनईआई सभागार के बाहर भी डिजिटल प्रसारण की व्यवस्था की गई थी। रेलवे द्वारा लगाए गए सहायता काउंटर पर लोगों में योजना की जानकारी लेने के लिए भीड़ उमड़ी। रेल कार्मिकों द्वारा उन्हें जानकारी दी गई।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *