रात 9 बजते ही दीप से जगमगा उठे घर आँगन

रात 9 बजते ही दीप से जगमगा उठे घर आँगन

PM Narendra Modi, Night 9 pm, 9 minutes, home, Lamp,

kawrdha


कवर्धा/नवप्रदेश। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi ) ने पूरे देश में 5 तारिक को रात्रि 9 (Night 9) बजे 9 मिनट (9 minutes) घर (home) तक दीया (Lamp) जलाने की अपील की थी। इस अपील का कवर्धावासियों ने अपने आंगन, घरों की छतें और शहर के चौक-चौराहों पर दीप जलाएं।

पीएम मोदी के आह्वान के बाद जिले भर में रात्रि 9 बजे दीप जलाकर समर्थन किया। कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे डॉक्टर, पुलिस, सफाई कर्मी और मीडिया कर्मियों को भी धन्यवाद किया।
जैसे ही घड़ी में 9 बजे शहर में लोगों ने अपने घरों के लाईट बंद कर दिए और अपने आंगन में आकर द्वीप जलाएं।

लोगों ने इसी के साथ ताली, शंक और कुछ स्थानों पर फटाखें भी फोड़े गए। कोरोना वायरस जैसी महामारी के निपटने के लिए पूरा देश एकजुट हो गया है। आज पूरे देश में दिवाली जैसा महौल नजर आया।

लोगों ने 9 बजे से 9 मीनट तक अपने घरों की लाईटे बंद रखी। कुछ लोगों ने तो इसे 15 से 20 मीनट तक अपने घरों की लाईटे नहीं जलाई। इस एकजुटा में बच्चों ने भी अपना योगदान किया।

बच्चों ने दीप जलाकर बनाए गो कोरोना गो

जहां पूरा देश एकजुटता के साथ दीप प्रज्जवल कर रहा था वहीं बच्चे भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अपील का समर्थन करने अपने घरों के सामने रंगोली के माध्यम से गो-कोरोना-गो बनाकर उसके ऊपर दीप प्रज्जवल किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *