अब महाराष्ट्र में क्या होगा! पीएम मोदी ने सीएम उद्धव से की बात

अब महाराष्ट्र में क्या होगा! पीएम मोदी ने सीएम उद्धव से की बात

pm modi talks to cm udhav, thackray discuss, navpradesh,

pm modi talks to cm udhav thackeray

मुंबई। प्रधानमंत्री (pm modi talks to cm udhav thackray)  नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को फोन कर उनसे बातचीत की है। यह बातचीत (discuss) कोरोना (situation on corona) से महाराष्ट्र में उत्पन्न स्थिति को लेकर चर्चा की है।

बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमित सर्वाधिक मामले महाराष्ट में ही (32) सामने आये हैं। एक समाचार एजेंसी ने ट्वीट कर सूत्रों के हवाले से प्रधानमंत्री मोदी व उद्धव ठाकरे के बीच टेलिफोनिक कन्वर्सेशन की जानकारी दी है।

बताया है कि दोनों के बीच कोरोना (situation on corona) से उत्तपन्न स्थिति को लेकर चर्चा हुई। उल्लेखनीय है कि अन्य राज्यों की तरह महाराष्ट्र में भी कोरोना से बचाव के लिए ऐहतियातन सभी शासकीय व निजी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया (ए.) ।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *