समापन समारोह में बोले पीएम मोदी- देश की सेवा करने से ही भाजपा को सबसे ज्यादा सीटें मिलेगी

समापन समारोह में बोले पीएम मोदी- देश की सेवा करने से ही भाजपा को सबसे ज्यादा सीटें मिलेगी

PM Modi said in the closing ceremony - BJP will get maximum seats only by serving the country.

BJP National Convention pm modi

-लोकसभा चुनाव में भाजपा को ही मिलेगी सबसे ज्यादा सीटें

नई दिल्ली। BJP National Convention pm modi: दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समापन समारोह को संबोधित करते हुए सबसे पहले आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है, मैं उन से कई बार मिला हूं, कुछ माह पहले भी मैने अपने दौरे का कार्यक्रम बदलकर उनसे मिलने पहुंचा था। मैं समस्त देशवासियों की ओर से उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं।

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए भाजपा कार्यकताओं में जोश भरते हुए कहा कि भाजपा का कोई भी कार्यकर्ता 24 देश की सेवा के लिए कुछ ना कुछ करता ही रहता है। श्री मोदी ने कार्यकर्ता से कहा की आने वाले 100 दिन अच्छे कार्य, नई उमंग, नई ऊर्जा के साथ कार्य करना है।

देश के सभी नागरिकों को एकजुट करना है, नए वोटरों को जानकारी देना है, समाजिक, आर्थिक व सांस्कृति को बढ़ावा देना है, सभी कार्यकर्ता देश के उन सभी लोगों से मिले जो अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। भाजपा का हर कार्यकर्ता देश के लिए दृढ़संकल्पित है। देश की सेवा करने से ही भाजपा को सबसे ज्यादा सीटें मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *