PM Modi Said In Mathura : काशी, महाकाल, केदार, अयोध्या हो गया, अब ब्रज का विकास

PM Modi Said In Mathura :

PM Modi Said In Mathura :

नवप्रदेश डेस्क। PM Modi Said In Mathura : अपने मथुरा दौरे पर PM नरेंद्र मोदी ने कहा, काशी,महाकाल,केदार और अयोध्या हो गया। अब मथुरा ब्रज क्षेत्र भी विकास में पीछे नहीं रहेंगे। यह पूरा क्षेत्र कान्हा की लीलाओं से जुड़ा है। काशी, महाकाल, केदार, अयोध्या हो गया अब ब्रज क्षेत्र विकास में पीछे नहीं रहेगा, मुझे मां गंगा ने बुलाया, 2014 से आपके बीच बस गया।

PM बोले- मथुरा के कण-कण में कृष्ण समाए हुए हैं। यहां वहीं आते हैं, जिन्हें कृष्ण और श्री जी बुलाते हैं। श्री मोदी ब्रज रज उत्सव कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा मथुरा, भरतपुर, करौली, अलीगढ़, कासगंज, बल्लभगढ़ सभी आते हैं। प्रयास है सभी सरकारों के साथ मिलकर काम करें।

ब्रज रज उत्सव में मीरा भूमिका में नाट्य नृत्य भी हेमा मालिनी ने प्रस्तुत किया। PM श्री मोदी संग UP के CM योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मथुरा में मीराबाई की जंयती पर डाक टिकट और 525 रुपए का सिक्का जारी किया।

मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मीराबाई की मूर्ति भेंट की। पीएम नरेंद्र मोदी काले रंग की गाड़ी में बैठकर श्रीकृष्ण जन्मस्थान दर्शन करने पहुंचे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीकृष्ण जन्मस्थान के गर्भगृह में दर्शन भी किये। प्रशंसकों की भीड़ ने PM का पुरजोर स्वागत किया।

You may have missed