PM Modi Nepal Visit: नेपाल के लुंबिनी पहुंचे पीएम मोदी, बड़े मसलों पर हुई चर्चा, सेंटर फॉर बौद्ध कल्चर एंड हेरिटेज की रखी आधारशिला
नई दिल्ली, नवप्रदेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर नेपाल के लुंबिनी (PM Modi Nepal Visit) पहुंचे। नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देऊबा ने हैलिपैड पर PM मोदी का स्वागत किया। दोनों प्रधानमंत्रियों ने माया देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की।
साथ ही दोनों ने कई बड़े मसलों पर भी चर्चा की। वहीं नेपाल पहुंचकर पीएम मोदी ने भारत की पहल पर बनाए जा रहे सेंटर फॉर बौद्ध कल्चर एंड हेरिटेज की आधारशिला रखी। इस सेंटर में बौद्ध परंपरा पर स्टडी होगी।
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi Nepal Visit) ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा- भगवान बुद्ध के विचार संसार को और शांतिपूर्ण और सद्भावपूर्ण बना सकते हैं।
दोनों देश के प्रधानमंत्री (PM Modi Nepal Visit) कई बड़े मसलों पर चर्चा करेंगे। देशों के बेहतर संबंधों को लेकर चर्चा करेंगे। एक दूसरे के हितों के मुद्दों पर भी बातचीत होगी। बहरहाल, सवाल ये है कि इस मुलाकात के लिए लुंबिनी ही क्यों चुना गया, काठमांडू या कोई और शहर क्यों नहीं?
वहीं विकास और कनेक्टिविटी जैसे मसलों पर चर्चा होगी। द्विपक्षीय बैठक के बाद दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग के मसलों पर भी कुछ समझौते होंगे।
2014 के बाद से PM मोदी की यह पांचवीं नेपाल यात्रा है। वहीं, 2019 का लोकसभा चुनाव जीतने के बाद से उनकी यह पहली नेपाल यात्रा है। PM मोदी ने अपनी पिछली यात्रा में काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर, जनकपुर धाम में जानकी माता मंदिर और मस्तंग में मुक्तिनाथ मंदिर के दर्शन किए थे।