PM Modi In MP : प्रधानमंत्री मोदी 1 अप्रैल को आयेंगे भोपाल, मुख्यमंत्री चौहान ने यात्रा की तैयारियों का लिया जायजा

PM Modi In MP : प्रधानमंत्री मोदी 1 अप्रैल को आयेंगे भोपाल, मुख्यमंत्री चौहान ने यात्रा की तैयारियों का लिया जायजा

भोपाल, नवप्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की एक अप्रैल की भोपाल यात्रा की तैयारियों की जानकारी प्राप्त की। साथ ही कार्यक्रमों के समय और स्वरूप से संबंधित चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश (PM Modi In MP) दिए।

मुख्यमंत्री निवास पर हुई बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस और पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर कुमार सक्सेना सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और सेना एवं रेलवे के अधिकारी भी उपस्थित (PM Modi In MP) थे।

बताया गया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी एक अप्रैल को प्रातः भोपाल विमानतल पर पहुँचने के बाद हेलीकाप्टर से लाल परेड ग्राउंड पहुँचेंगे, जहाँ से वे कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह जाकर भारतीय सेना की कमांडर कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी दोपहर बाद रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली के लिए प्रारंभ हो रही नवीन वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। भोपाल के नागरिक प्रधानमंत्री श्री मोदी के कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह से रानी कमलापति स्टेशन जाने के यात्रा मार्ग में शिवाजी नगर में उपस्थित होकर उनका अभिवादन और स्वागत (PM Modi In MP) करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री मोदी की यात्रा के संदर्भ में रानी कमलापति स्टेशन पर आवश्यक स्वच्छता और सौंदर्यीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रधानमंत्री श्री मोदी की भोपाल प्रवास अवधि में आवश्यक सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं संबंधी निर्देश भी दिए गए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के कमांडर कॉन्फ्रेंस के सिलसिले में 30 मार्च को भोपाल आगमन संबंधी चर्चा भी अधिकारियों से की।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *