PM Awas Scam : पीएम आवास में रोजगार सहायक पर 31 लाख से ज्यादा के गबन का आरोप, कलेक्टर से शिकायत

PM Awas Scam
PM Awas Scam : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने साप्ताहिक जनदर्शन में आज दूर-दराज से आए ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने एक-एक कर प्रत्येक व्यक्ति से मुलाकात कर आवेदन लिया और आवश्यक कार्रवाई के लिए मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए।
मस्तुरी विकासखण्ड के ग्राम उड़ांगी के रोजगार सहायक (Employment Assistant Fraud) पर लगभग 159 पीएम आवास हितग्राहियों से मनरेगा मजदूरी की राशि का गबन किये जाने की शिकायत हुई। कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत सीईओ को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
जनदर्शन में आमागोहन निवासी धनेश्वरी सूर्यवंशी ने कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि उनके पति की जनवरी 2024 में मौत हो गई। उन्होंने ग्रामीण बैंक खोंगसरा में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना(PM Awas Scam) कराया था, लेकिन डेढ़ साल बाद भी बीमा राशि नहीं मिल पाई। बैंक प्रबंधन द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा है।
कलेक्टर ने लीड बैंक मैनेजर को आवेदन सौंपते हुए शीघ्र समाधान की बात कही। इसी दौरान कोटा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बछालीखुर्द के सरपंच ने अपने ग्राम में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का अनुरोध किया, जिस पर क्रेडा विभाग को सर्वे के निर्देश दिए गए।
मस्तुरी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत उड़ागी के पीएम आवास (PM Awas Scam) हितग्राहियों ने रोजगार सहायक पर मजदूरी की राशि का गबन किये जाने की शिकायत दोहराई और जांच व राशि दिलाने की मांग की।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि करीब 150 हितग्राहियों के लगभग 31 लाख रुपये फर्जी मस्टर रोल के जरिए निकाले गए। कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपते हुए सख्त जांच करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए।
गिरधौना निवासी महिला किसान कामिनी साहू ने भूमि की ऋण पुस्तिका नहीं मिलने की शिकायत की। वहीं, जिला पंचायत सदस्य राधा खिलावन पटेल ने खूंटाघाट जलाशय के अंतिम छोर पर बसे गांवों में पानी नहीं पहुंचने की जानकारी दी। इस पर कलेक्टर ने सिंचाई विभाग को आवश्यक कदम उठाने को कहा।
इसी तरह बिल्हा के ग्राम बिटकुली निवासी यश कुमार दिवाकर ने बताया कि तालाब में पिता की मृत्यु के एक साल बाद भी मुआवजा राशि नहीं मिली है। कलेक्टर ने आवेदन एसडीएम को सौंपते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया। जनदर्शन में लगभग 80 लोगों ने व्यक्तिगत व सामुदायिक हितों से जुड़ी शिकायतें दर्ज कराईं। वहीं, रोजगार सहायक पर पीएम आवास(PM Awas Scam) से जुड़ा गबन मामला (Collector Complaint) जनदर्शन में सबसे गंभीर शिकायत के रूप में सामने आया।