Placement Camp: कल लेगेंगा प्लेसमेंट कैम्प, एंकाउटेंट, मैनेजर, टायपिस्ट सहित 129 पदों पर भर्ती

Placement Camp: कल लेगेंगा प्लेसमेंट कैम्प, एंकाउटेंट, मैनेजर, टायपिस्ट सहित 129 पदों पर भर्ती

Placement Camp, Recruitment for 129 posts including accountant, manager, typist, placement camp will start tomorrow,

Placement Camp raipur

रायपुर/नवप्रदेश। Placement Camp raipur: जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा कल 13 जून को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन पुराना पुलिस मुख्यालय सिविल लाईन में प्रात: 11 बजे से 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के उपसंचालक ने बताया कि इस कैम्प के माध्यम से अनेक संस्थानों द्वारा भर्ती की जाएगी।

कैम्प में 12 वीं, स्नातक, आई.टी.आई., डिप्लोमा, इंजीनियरिंग शैक्षणिक योग्यता वाले अभ्यर्थियों की भर्ती होगी। विभिन्न संस्थाओं द्वारा भ़र्ती किए जाने वाले पदों में इंजीनियर, क्लस्टर हेड, सेल्स मैनेजन, टेक्निशयन, ड्राइवर, डिलीवरी बाय, एंकाउटेंट, रिशेप्सनीस्ट, आपरेशन हेड, डिजिटल मैनेजर, टेलीकालर, हिन्दी टायपिस्ट, विडियो एडिटर इत्यादि 129 पद शामिल है। इन पदों पर अनुभव न्यूनतम 01 वर्ष से 20 वर्ष तक होगी जिनका वेतन अधिकतम 45 हजार रूपए होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *