Piyush Goyal Statement : भारत अब डील ब्रेकर नहीं बल्कि डील मेकर
![Piyush Goyal Statement: India is no longer a deal breaker but a deal maker](https://navpradesh.com/wp-content/uploads/2022/06/Piyush-Goyal-Statement.jpg)
Piyush Goyal Statement
नई दिल्ली/नवप्रदेश। Piyush Goyal Statement : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि आज विश्व स्वीकार करता है कि भारत ने विश्व व्यापार संगठन में अन्य देशों की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए अच्छे निर्णय लेने में अपनी नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन किया है।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal Statement) ने सोमवार को कहा कि आज विश्व स्वीकार करता है कि भारत ने विश्व व्यापार संगठन में अन्य देशों की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए अच्छे निर्णय लेने में अपनी नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन किया है। विभिन्न मुद्दों पर भारत की स्थिति तथ्यों, सच्चाई और संवेदनशीलता से समर्थित है। गोयल ने कहा कि भारत अब डील मेकर है डील ब्रेकर नहीं है।