Petrol Pump Accident Viral Video : Hyundai Creta ने बुजुर्ग महिला को पेट्रोल पंप पर कुचला…दिल दहला देने वाला Video Viral…

Petrol Pump Accident Viral Video
तमिलनाडु के पेट्रोल पंप पर सफाई कर रही एक बुजुर्ग महिला को Creta कार ने कुचल दिया। यह दर्दनाक हादसा CCTV में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर गुस्सा फूट पड़ा।
Petrol Pump Accident Viral Video : तमिलनाडु के एक पेट्रोल पंप पर इंसानियत को झकझोर देने वाला हादसा हुआ, जहां सफाई कर रही एक बुज़ुर्ग महिला को कार ने कुचल दिया। यह पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।
एक पल की लापरवाही, ज़िंदगी भर का दर्द
घटना उस समय की है जब एक Hyundai Creta कार पेट्रोल भरवाने के बाद पंप से बाहर निकल रही थी। ठीक उसी वक्त, एक बुज़ुर्ग महिला(Petrol Pump Accident Viral Video) झाड़ू लगाकर वहां कचरा समेट रही थी। कार का ड्राइवर शायद महिला की मौजूदगी से अनजान था। जैसे ही उसने गाड़ी आगे बढ़ाई, कार का अगला पहिया सीधे महिला के शरीर पर चढ़ गया।
CCTV में कैद हुआ हादसा, मची अफरा-तफरी
जैसे ही घटना घटी, पेट्रोल पंप पर अफरा-तफरी मच गई। पास खड़े कर्मचारियों ने दौड़कर ड्राइवर(Petrol Pump Accident Viral Video) को चिल्लाकर रुकने को कहा। शुरुआत में उसे समझ नहीं आया, लेकिन जब उसने कार रोकी और उतरकर देखा तो उसकी सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई।