Petrol price: पेट्रोल की कीमत 100 पर पहुंची, अब कौन परवाह करता है… 2015 का 'वह' बयान आया याद…VIDEO

Petrol price: पेट्रोल की कीमत 100 पर पहुंची, अब कौन परवाह करता है… 2015 का ‘वह’ बयान आया याद…VIDEO

BIG BREAKING: Petrol and diesel became cheaper in Chhattisgarh, CM Bhupesh gave big relief to the public

Petrol-Diesel VAT

नई दिल्ली। Petrol price: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2015 में पेट्रोल के दाम को लेकर एक बयान दिया था जिसमें कहा था पेट्रोल के दाम कम हो जाते तो अच्छा होता। लेकिन अब कौन खुशनसीब है कि 2021 में पेट्रोल की कीमत 100 पर पहुंचने के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम पर बोलेगा। देश में पेट्रोल डीजल की कीमतें देश के कई हिस्सों में 100 रुपये को पार कर गई हैं।

https://twitter.com/nawabmalikncp/status/1397788860189339649

नवाब मलिक ने कहा कि पीएम मोदी को समझाना चाहिए कि जब दुनिया में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं तो भारत में दरों में बढ़ोतरी क्यों की जा रही है। ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के सूत्र को पकड़ते हुए नवाब मलिक ने मोदी को 2015 में अपने बयान की याद दिलाई।

अब जब पेट्रोल 100 (Petrol price) पर पहुंच गया है, तो उन्होंने ट्वीट किया कि यह किसी की किस्मत है। नवाब मलिक ने ट्विटर के जरिए मोदी पर हमला बोला है। इस बीच, 100 पेट्रोल पार करने के बाद 2015 में बोलने वाले मोदी 2021 में नहीं बोलेंगे। तो आखिर में नवाब मलिक ने ट्वीट कर वीडियो शेयर कर उन पर निशाना साधा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *