Exclusive : 24 दिन में ही इतना महंगा हुआ पेट्रोल, शुक्र है हम छग में, देखें रायपुर, महाराष्ट्र व मप्र के दाम में अंतर

Exclusive : 24 दिन में ही इतना महंगा हुआ पेट्रोल, शुक्र है हम छग में, देखें रायपुर, महाराष्ट्र व मप्र के दाम में अंतर

Petrol Price in Chhattisgarh, petrol price comparison within states, navpradesh,

Petrol Price in Chhattisgarh

Petrol Price in Chhattisgarh : रायपुर शहर में शनिवार को पेट्रोल 89.04 व डीजल 87.68 रु. प्रति लीटर

रायपुर/नागपुर/बालाघाट/नई दिल्ली/नवप्रदेश/ए.। Petrol Price in Chhattisgarh : अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में नरमी के बावजूद घरेलू स्तर पर ईंधन की कीमतों में तेजी का रुख लगातार 12 वें दिन भी बना रहा। दिल्ली से जारी आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी और फरवरी में अब तक कुल मिलाकर 24 दिन में ही पेट्रोल महंगा हुआ, लेकिन इतने दिनों में ही यह 6.77 रुपये महंगा हो गया है।

पेट्रोल (Petrol Price in Chhattisgarh) के साथ ही डीजल की कीमत भी रिकार्ड बनाने की राह पर अग्रसर है। नए साल में 24 दिनों के दौरान ही डीजल 7.10 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। शुक्र है कि हम छत्तीसगढ़ में है। क्योंकि पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में सादा पेट्रोल शतक लगा चूका है तो वहीं महाराष्ट्र मेंं भी यह शतक के करीब पहुंच गया है। जबकि रायुपर में यह अभी 100 रु. से करीब 10 रु. कम यानी 90 रु. तक है।

देखें रायपुर, नागपुर व बालाघाट में पेट्रोल की कीमतों में अंतर

रायपुर

शनिवार को रायपुर शहर में पेट्रोल 89.04 व डीजल 87.68 रु. प्रति लीटर बिका वहीं ग्रामीण में कीमत क्रमश: 88.66 व 87.28 रु. प्रति लीटर रही। ये दाम एचपी के पेट्रोल पंपों के हैं। वहीं राजधानी दिल्ली की बात करें तो शनिवार को यहां पेट्रोल 39 पैसे बढ़कर 90.58 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 37 पैसे चढ़कर 80.97 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। तेल विपणन करने वाली सरकारी कंपनी इंडियन आयल कारपोरेशन के अनुसार राजधानी दिल्ली में पेट्रोल में 39 पैसे और डीजल में 37 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

नागपुर

महाराष्ट्र की उपराजधानी नागपुर शहर में सादे पेट्रोल की कीमत 97.49 रु. हो गई है, जबकि डीजल 88.60 रुपए प्रति लीटर हो गया है। यानी रायपुर की तुलना में नागपुर में पेट्रोल 8.45 रुपए प्रति लीटर महंगा है। आलम ये है कि छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे महाराष्ट्र के गांवों तथा कस्बों के लोग छत्तीसगढ़ से पेट्रोल भराकर जा रहे हैं।

बालाघाट

मध्यप्रदेश स्थित छत्तीसगढ़ के पड़ोसी जिले बालाघाट में तो सादे पेट्रोल के दाम ही करीब 101 रु. प्रति लीटर हो गए हैं। जबकि यहां प्रीमियम पेट्रोल करीब 103 रु. प्रति लीटर बिक रहा है। बालाघाट में पेट्रोल 100

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed