Petrol and Diesel के दाम लगातार छठे दिन बढ़े, पेट्रोल 90 के पार..
नयी दिल्ली । Petrol and Diesel: सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को लगातार छठे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की है, जिसके कारण वाणिज्यिक नगरी मुंबई में आज डीजल 80 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल का दाम 90 रुपये प्रति लीटर से अधिक हो गया।
आज देश (Petrol and Diesel) के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल 30 से 33 पैसे तक और डीजल 25 से 31 पैसे प्रति लीटर तक मंहगा हुआ है। दिल्ली में आज पेट्रोल 83.71 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।
वहीं वाणिज्य नगरी मुंबई में पेट्रोल 90.34 रुपये और डीजल(Petrol and Diesel) का दाम 80.51 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई भाव क्रमशः 86.51 और 79.21 रुपये प्रति लीटर हैं। कोलकाता में पेट्रोल का भाव 85.19 रुपये और डीजल 77.44 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
देश के चार बड़े महानगरों में आज दोनों ईंधन के भाव प्रति लीटर इस प्रकार रहे..
- पेट्रोल डीजल
- दिल्ली 83.71 73.87
- मुंबई 90.34 80.51
- चेन्नई 86.51 79.21
- कोलकाता 85.19 77.44