Pendra News :  दरिंदे ने किया बाप-बेटी का रिश्ता कलंकित, मां की मौत के बाद करता था बच्ची से दुष्कर्म

Pendra News :  दरिंदे ने किया बाप-बेटी का रिश्ता कलंकित, मां की मौत के बाद करता था बच्ची से दुष्कर्म

पैंड्रा, नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ के गौरैला-पेंड्रा-मरवाही जिले में एक दरिंदे ने बाप-बेटी के रिश्ते को तार-तार कर दिया (Pendra News) है। बाप ने अपनी हवस मिटाने के लिए अपनी बेटी को शिकार बनाया। बेटी के साथ आए दिन मारपीट करता। बेटी स्कूल जाने लगी तो भी उसे स्कूल नहीं जाने देता था और उसके साथ मारपीट करता था।

इससे तंग आकर बच्ची ने ये बात अपने दादा (Pendra News) को बताई। जिसके बाद दादा और बच्ची ने डायल-112 पर कॉल किया और सूचना दी। बच्ची की बात सुनकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, गुम्मा टोला गांव निवासी 13 साल की बच्ची की मां की करीब 8 साल पहले मौत हो चुकी (Pendra News) है। इसके बाद से 5 साल की उम्र से बच्ची का पिता और दादा ही उसे पाल रहे थे।

बच्ची का पिता शराब पीने का आदी है। वह नशे की हालत में घर आता और बच्ची से मारपीट करता। उसे पढ़ने-लिखने भी नहीं देता था। इस पर बच्ची के दादा ने उसका स्कूल में एडमिशन कराया और पढ़ाई शुरू करवाई। इसका भी बच्ची का पिता विरोध करने लगा।

जब बच्ची थोड़ी बड़ी हुई तो आरोपी पिता ने उससे छेड़खानी का प्रयास किया। दो दिन पहले बच्ची घर में अकेली थी। उसके दादा किसी काम से बाहर गया था। आरोप है कि इस दौरान बच्ची का पिता पहुंचा और उससे दुष्कर्म किया।

जब बच्ची का दादा घर लौटा तो उसने रोते हुए सारी बात बताई। इसके बाद उन्होंने डायल-112 पर कॉल किया और सूचना दी। बच्ची की बात सुनकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *