PDS:अब तमिलनाडु अपनाएगा छत्तीसगढ़ की धान खरीदी प्रणाली

PDS:अब तमिलनाडु अपनाएगा छत्तीसगढ़ की धान खरीदी प्रणाली

A record 95.38 percent of farmers, registered in Chhattisgarh sold paddy at support price, Baghel,

CM Bhupesh Baghel paddy

तमिलनाडु के अधिकारियों ने ली जानकारी

रायपुर/नवप्रदेश। PDS: छत्तीसगढ़ की धान खरीदी व्यवस्था की तारीफ अब देश के अन्य राज्यों में भी होने लगी है। भले ही केंद्र सरकार से राज्य सरकार की तकरार धान खरीदी को लेकर रहे,लेकिन छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर डंका बजाया है।

धान खरीदी व्यवस्था और सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) की सफलता को देखते हुए तमिलनाडु ने अपने प्रदेश में भी ऐसी ही व्यवस्थाएं करने की बात कही है। तमिलनाडु के वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों ने आज वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से छत्तीसगढ़ की धान उपार्जन व्यवस्था और सार्वजनिक वितरण प्रणाली के विभिन्न पहलुओं की जानकारी ली।

वर्चुअल बैठक के दौरान तमिलनाडु के अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ में इन योजनाओं (PDS) के क्रियान्वयन और नवाचारों को लेकर संतुष्टि प्रकट की। उन्होंने तमिलनाडु में भी इन योजनाओं को छत्तीसगढ़ की तर्ज पर लागू करने के लिए जरूरी तैयारियां शुरु करने की बात कही है।

बैठक में तमिलनाडु खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के आयुक्त डॉ. आनंदकुमार और मार्कफेड के प्रबंध संचालक श्री व्ही.राजारमण, छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग के विशेष सचिव श्री मनोज कुमार सोनी, मार्कफेड के अतिरिक्त प्रबंध संचालक श्री अजय अग्रवाल उपस्थित थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *