पेट्रोलिंग पुलिस ने बदबू आने की वजह ढूंढी तो राईस मिल के पास मिला नरकंकाल, मची सनसनी

पेट्रोलिंग पुलिस ने बदबू आने की वजह ढूंढी तो राईस मिल के पास मिला नरकंकाल, मची सनसनी

Patroling police found reason for stink, then got hell due to rice mill, sensation created,

Raipur Male skeleton

रायपुर। Raipur Male skeleton: राजधानी के समता कॉलोनी इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब निजी राइस मिल में नर कंकाल मिला। इसकी खबर फैलते ही लोग सकते में आ गए। देखते ही देखते इसकी सूचना पुलिस तक भी पहुंची जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक मामला आजाद चौक थाना इलाके का है।

नूतन राइस मिल में यह नरकंकाल (Raipur Male skeleton) मिला है। लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पार्षद को दी, जिसके बाद पार्षद ने पुलिस को इसकी जानकारी पहुंचाई। जानकारी मिलने के बाद पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंची। शव कई टुकड़ों में बंटे हुए थे। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह 60 से 65 साल के बुजुर्ग का नर कंकाल लग रहा है जो करीब 10 से 15 दिन ही पुराना है।

लाश को कुत्तों ने नोच नोच कर खाया है जिसके चलते इसते टुकड़े कई जगहों पर पड़े हुए हैं। पुलिस के लिए शव को पहचानना बेहद मुश्किल है इसलिए पुलिस थाने में हुई लापता की शिकायतों की पड़ताल करने में जुट गई है।

आज़ाद चौक थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ लोगों ने सूचना दी की मिल के पास से बदबू आ रही है तब पेट्रोलिंग पुलिस ने बदबू आने की वजह ढूंढी तो उन्हें नर कंकाल मिला। कंकाल किसी पुरुष की है जिसकेअनुमानित उम्र 60 से 65 वर्ष जताई जा रही है। मामले में पुलिस जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *