Passenger Vehicle Sales : बीती तिमाही में बंपर धमाका…10 लाख से ज्यादा यात्री वाहन बिके…महाराष्ट्र नंबर-1

Passenger Vehicle Sales
Passenger Vehicle Sales : चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के दौरान देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। रिपोर्ट के मुताबिक, इस अवधि में 10.12 लाख यात्री वाहन (Passenger Vehicle Sales) दर्ज किए गए। पश्चिम भारत 3.21 लाख इकाइयों के साथ सबसे आगे रहा। वहीं, अकेले महाराष्ट्र में 1.19 लाख गाड़ियों की बिक्री हुई, जो देश में सबसे अधिक है। इसके बाद उत्तर प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक और हरियाणा का स्थान रहा।
दोपहिया वाहनों की बात करें तो इस दौरान 46.75 लाख बाइक और स्कूटर बेचे गए। सियाम की रिपोर्ट के अनुसार पश्चिमी राज्यों ने 14.19 लाख इकाइयों के साथ बढ़त बनाई, जबकि उत्तर प्रदेश ने 8.18 लाख इकाइयों की बिक्री के साथ टॉप किया। इसके बाद महाराष्ट्र, तमिलनाडु, बिहार और मध्य प्रदेश रहे। वाणिज्यिक वाहन खंड में भी महाराष्ट्र ने जून तिमाही में 32,000 यूनिट्स की बिक्री के साथ बाजी मारी।
तिपहिया वाहनों के बाजार में भी शानदार ग्रोथ दर्ज हुई। इस अवधि में देशभर में 1.65 लाख तिपहिया बेचे गए। इनमें सबसे ज्यादा बिक्री उत्तर प्रदेश में हुई, जहां 21,000 इकाइयां बिकीं। उसके बाद महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और तेलंगाना का नंबर रहा। जुलाई 2025 के आंकड़े बताते हैं कि कंपनियों से डीलरों को कुल यात्री वाहनों की सप्लाई जुलाई 2024 के 3,41,510 यूनिट्स से मामूली घटकर 3,40,772 यूनिट पर आ गई।
ऑटो सेक्टर के विशेषज्ञों का मानना है कि लगातार बढ़ती मांग, नए मॉडल्स की लॉन्चिंग और फाइनेंस स्कीम्स (Passenger Vehicle Sales) को और बढ़ावा दे रही हैं। यही वजह है कि भारतीय बाजार में ऑटोमोबाइल सेगमेंट की ग्रोथ लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है।