BIG BREAKING : 15 संसदीय सचिवों की शपथ कल, ये विधायक नियुक्त |

BIG BREAKING : 15 संसदीय सचिवों की शपथ कल, ये विधायक नियुक्त

parliamentry secretary, cm bhupesh baghel, oath, navpradesh,

parliamentry secretary, cm bhupesh baghel, oath,

रायपुर/नवप्रदेश। लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को संसदीय सचिवों (parliamentary secretary) की नियुक्ति होने जा रही है। मंगलवार शाम चार बजे मुख्यमंत्री निवास में 15 विधायकों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) को संसदीय सचिव पद की शपथ (oath) दिलाई जाएगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) पद व गोपनीयता की शपथ (oath) दिलाएंगे। शपथ लेने वाले संसदीय सचिवों (parliamentary secretary) में द्वारिकाधीश यादव, विनोद सेवनलाल चंद्राकर, चन्द्रदेव राय, शकुन्तला साहू, विकास उपाध्याय, अंबिका सिंहदेव, चिंतामणी महाराज, यू.डी. मिंज, पारसनाथ राजवाड़े, इंदरशाह मण्डावी, कुंवरसिंह निषाद, गुरूदयाल सिंह बंजारे, डॉ. रश्मि आशीष सिंह, शिशुपाल सोरी और रेखचंद जैन शामिल हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *