Parliament : सांसद फूलोदेवी नेताम ने उठाया खाद की कमी का मुद्दा

Parliament : सांसद फूलोदेवी नेताम ने उठाया खाद की कमी का मुद्दा

Parliament: MP Phoolodevi Netam raised the issue of shortage of fertilizers

Parliament

छत्तीसगढ़ को जल्द आपूर्ति करे केंद्र

रायपुर/नवप्रदेश। Parliament : राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम ने संसद में विशेष उल्लेख नियम के माध्यम से छत्तीसगढ राज्य को उर्वरक आपूर्ति कम किए जाने का मुद्दा उठाया। श्रीमती नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ एक कृषि प्रधान प्रदेश है जहां की 80 प्रतिशत आबादी खेती से जुडी है। खरीफ के अन्तर्गत धान एवं अन्य अनाज लगभग 40.5 लाख हेक्टेयर, दलहन 3.76 लाख हेक्टेयर, तिलहन 2.55 लाख हेक्टेयर और अन्य फसल 1.32 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई कमेटी जाती है।

सांसद फूलोदेवी ने कहा (Parliament) कि छत्तीसगढ सरकार ने केन्द्र सरकार से 11.75 लाख मे.टन रसायनिक उर्वरक की मांग की थी जिसे स्वीकृति भी दे दी गई थी लेकिन फिर भी केन्द्र सरकार ने जून महीने में सप्लाई प्लान के अनुसार उर्वरक आपूर्ति केवल 51 प्रतिशत ही की है।

फूलोदेवी नेताम ने बताया कि छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से रसायन एवं उर्वरक मंत्री, भारत सरकार को मांग अनुसार उर्वरक प्रदान करने और जुलाई महीने में नीम कोटेड यूरिया न्यूनतम 1.50 लाख मे.टन, डीएपी 1.50 लाख मे.टन अतिरिक्त आवंटन करने के लिए पत्र भी लिखा गया है।

फूलोदेवी नेताम ने मांग की है कि किसानों के हित में खरीफ 2021 में छत्तीसगढ राज्य (Parliament) की मांग एवं सप्लाई प्लान के अनुसार उर्वरक की आपूर्ति शीघ्र की जाए जिससे खरीफ फसल प्रभावित ना हो और छत्तीसगढ के किसानों को राहत मिल सके।

आपको बता दें कि सांसद फूलोदेवी नेताम छत्तीसगढ़ के मुद्दे को संसद में समय-समय पर उठाते रहे हैं। बात चाहे महिला सुरक्षा की हो या फिर किसानों के लिए खाद की किल्लत की। वह हमेशा संसद में अपनी हर बात मुखरता से रखती हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed