परमबीर सिंह ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, पत्र में 100 करोड़ रुपए के… |

परमबीर सिंह ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, पत्र में 100 करोड़ रुपए के…

Parambir Singh knocked at the door of the Supreme Court, in the letter worth 100 crores,

Parambir Singh

मुंबई। Parambir Singh: मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपये की वसूली का आरोप लगाया है। परमबीर सिंह ने आरोपों की जांच की मांग के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

सचिन वेज का मामला अब गर्म है। मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक रखने के मामले ने एक अलग मोड़ ले लिया है। सचिन वेज़ को किसने नियुक्त किया? मुंबई के तत्कालीन कमिश्नर की अक्षम्य गलतियों के कारण, उचलबंगड़ी जैसे सभी मामलों में आरोपों का दौर शुरू हो गया।

शनिवार रात राज्य की राजनीति गरमा गई। मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह (Parambir Singh) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अनिल देशमुख के कार्यालय को उनके खिलाफ गंभीर आरोपों के साथ एक पत्र भेजा था।

इसमें मुंबई में पब और बार जैसे प्रतिष्ठानों से निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वज़े को देशमुख द्वारा एक महीने में 100 करोड़ रुपये की नौकरी दी गई। यह आरोप लगाया गया कि परमबीर ने मुख्यमंत्री, शरद पवार और अजीत पवार से कहा था कि गृह मंत्री पुलिस पर दबाव डाल रहे हैं।

होमगार्ड के महानिदेशक परमबीर सिंह (Parambir Singh) ने सुप्रीम कोर्ट से मुख्यमंत्री को भेजे गए आरोपों की जांच करने को कहा है। एनसीपी नेता शरद पवार ने हाल ही में परम्बीर के आरोप कितने झूठे हैं इसका प्रमाण दिया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *