Panna Diamond News : किसान की चमकी किस्मत, मिला 3.39 कैरेट का जैम्स क्वालिटी हीरा
Panna Diamond News
रत्नगर्भा पन्ना (Panna Diamond News) ने एक बार फिर किसी की जिंदगी बदल दी। खजुराहो निवासी किसान राजेंद्र सिंह बुंदेला की उथली खदान से 3.39 कैरेट का जैम्स क्वालिटी हीरा (Gem Quality 3.39 Carat) निकला है। इस कीमती रत्न की कीमत विशेषज्ञ लगभग 10 लाख रुपये आंकर रहे हैं। किसान ने बुधवार को हीरा कार्यालय में औपचारिक रूप से जमा करा दिया है।
गौर करने वाली बात यह है कि मंगलवार को ही दो दोस्तों को 15.34 कैरेट का बड़ा हीरा मिला था, और उसके अगले ही दिन यह नई सफलता दर्ज हो गई। हीरों को अब आगामी सरकारी नीलामी में रखा जाएगा, जहां इनकी अंतिम कीमत और अधिक बढ़ने की संभावना है।
राजेंद्र सिंह बुंदेला ने बताया कि डेढ़ साल पहले वे लकवा से गंभीर रूप से प्रभावित हुए थे। बीमारी और आर्थिक संकट के बीच उन्होंने किसी तरह पूंजी जुटाई और मार्च 2025 में खनन पट्टा के लिए आवेदन किया था। जून में उन्हें लॉटरी में खदान का पट्टा मिल गया और मात्र छह माह की मेहनत में भाग्य खुल गया।
उन्होंने कहा— “भगवान ने मेरे ऊपर कृपा बरसाई है। मैं पूरी नीलामी राशि वापस खदान में ही निवेश करूँगा, ताकि बड़े हीरे मिलने की आशा और बढ़े।” बुंदेला का लक्ष्य है कि उनका नाम भविष्य में पन्ना हीरा क्षेत्र में मिले सबसे बड़े रत्नों की सूची में शीर्ष पर दर्ज हो सके।
