BREAKING: वोटिंग के बीच नक्सलियों ने किया विस्फोट, बाल-बाल बचे एसपी-कलेक्टर

BREAKING: वोटिंग के बीच नक्सलियों ने किया विस्फोट, बाल-बाल बचे एसपी-कलेक्टर

panchayat chunav naxal blast, dantewada blast, sp collector narrow escape, navpradesh,

panchayat chunav naxal blast

  • दंतेवाड़ा में सुरनार-धनिकरका के बीच किया ब्लास्ट
  • मतदान का जायजा लेने निकली टीम को बनाया निशाना

दंतेवाड़ा/नवप्रदेश। पंचायत चुनाव ( panchayat chunav naxal blast)  के दूसरे चरण के मतदान के दौरान शुक्रवार को नक्सलियों ने कायराना हरकत को अंजाम दिया है। दंतेवाड़ा (dantewada blast) में मतदान प्रक्रिया जारी रहने के दौरान ही विस्फोट कर दिया, जिसमें पुलिस अधीक्ष व कलेक्टर (collector sp narrow escape)  बाल-बाल बच गए।

वहीं एक जवान घायल हो गया। बताया जा रहा है कि सुरनार -धनिकरका के बीच नक्सलियों ने ब्लास्ट किया। नक्सलियों ने मतदान प्रक्रिया की निगरानी कर रहे अफसरों को अपने निशाने पर रखा है। इसी रणनीति के तहत यह ब्लास्ट किया गया। इस वारदात में एक जवान घायल हो गया, जबकि प्रशासनिक अधिकारी सुरक्षित हैं। मामले की जानकारी होते ही एसडीएम लिंगराज सिदार मौके पर पहुंचे।

टीम को देखते ही नक्सलियों ने कर दिया धमाका

मिली जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा (dantewada blast) एसपी व कलेक्टर (sp collector narrow escape) व अन्य अधिकारी दूसरे चरण के पंचायत चुनाव (panchayat chunav naxal blast) का जायजा लेने ग्रामीण अंचल के दौरे पर निकले थे। वे जैसे ही सुरनार-धनिकरका के पास पहुंचे, घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने धमाका कर दिया। इस घटना में जिला प्रशासन के अधिकारी बाल बाल बच गए। इस घटना को अंजाम देकर नक्सली जंगल की ओर भाग
निकले।

पहले चरण में बीजापुर में की थी पूर्व आरक्षक की हत्या

उल्लेखनीय है कि पहले चरण के मतदान के दौरान बीजापुर में भी नक्सलियों ने हिंसक वारदात को अंजाम दिया था। बीजापुर के कडेनार में पूर्व आरक्षक बलदेव ताती की हत्या कर दी थी। पूर्व आरक्षक की पत्नी पंचायत चुनाव लड़ रही थीं। अपनी पत्नी के प्रचार के लिए गए पूर्व सहायक आरक्षक का नक्सलियों ने चुनाव के एक दिन पूर्व अपहरण कर लिया था और दूसरे दिन उसकी हत्या कर शव को सड़क पर फेंक दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *