आज का बेबाक : पीओके से पाकिस्तान का अवैध कब्जा खत्म होगा

Pakistan's illegal occupation of POK will end
Pakistan’s illegal occupation of POK will end: भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लंदन में बयान दिया है कि अब पीओके से पाकिस्तान का अवैध कब्जा खत्म होगा। इससे पाकिस्तान की हालत पतली हो गई है। पाकिस्तानी खबरिया चैनलों पर इसी बात की चर्चा चल रही है कि भारत जल्द कुछ बड़ा करने वाला है।
वैसे भारत को कोई जल्दी नहीं है। पीओके तो भारत का है और उसे वह लेकर रहेगा लेेकिन इसके लिए सही वक्त का इंतजार किया जा रहा है। पीओके के लोग खुद ही पाकिस्तान से अलग होकर भारत में शामिल होने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। लोहा गर्म होगा तब हथौड़ा चलेगा।