भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान की हवा टाइट! मिसाइल परीक्षण की घोषणा, सभी जगह 'हाई अलर्ट'

भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान की हवा टाइट! मिसाइल परीक्षण की घोषणा, सभी जगह ‘हाई अलर्ट’

Pakistan is in a tight spot due to India's action! Missile test announced, 'high alert' everywhere

Pakistan announces missile test

-पाकिस्तान मिसाइल परीक्षण की घोषणा, पहलगाम आतंकी हमला

नई दिल्ली। Pakistan announces missile test: मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कुछ आतंकवादियों ने हमला कर 27 निर्दोष भारतीय हिंदू नागरिकों की हत्या कर दी। पहलगाम हमले के बाद भारत ने सख्त कदम उठाए। सिंधु जल संधि निरस्त कर दी गई। पाकिस्तानी नागरिकों को भी 48 घंटे के भीतर भारत छोडऩे को कहा गया। इसके अलावा भारत स्थित पाकिस्तान उच्चायोग को भी बंद कर दिया गया। भारत द्वारा सख्त कार्रवाई किए जाने से पाकिस्तान बौखला गया है और उसने अगले ही दिन मिसाइल परीक्षण की घोषणा कर दी है। पाकिस्तान ने 24 या 25 अप्रैल को कराची तट के निकट अपने विशेष आर्थिक क्षेत्र में सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण करने की अधिसूचना जारी की है।

पाकिस्तान की हरकतों पर भारत की कड़ी नजर

पहलगाम हमले के बाद भारत की सख्त कार्रवाई से पाकिस्तान में दहशत का माहौल है। पहलगाम हमले के बाद भारत द्वारा सख्त कार्रवाई किए जाने से पाकिस्तान चिंतित है। ऐसे समय में घबराहट में आए पाकिस्तान ने अगले ही दिन मिसाइल परीक्षण की घोषणा कर दी। पाकिस्तान की घोषणा के बाद भारतीय एजेंसियां इस परीक्षण पर कड़ी नजर रख रही हैं, क्योंकि पाकिस्तान की शरारतें अभी भी कम नहीं हो रही हैं। भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अन्य सभी घटनाक्रमों पर भी कड़ी नजर रख रही हैं।

मिसाइल परीक्षण कब होगा?

रक्षा सूत्रों के हवाले से बताया कि पाकिस्तान ने जानकारी दी है कि वह 24 और 25 अप्रैल को कराची के तट पर अपने विशेष आर्थिक क्षेत्र से परीक्षण करेगा। यह सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है। पाकिस्तान ने इस मिसाइल के परीक्षण के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसलिए संबंधित भारतीय संस्थाएं इन सभी घटनाक्रमों पर नजर रख रही हैं।

बीटिंग द रिट्रीट समारोह रद्द

पहलगाम आतंकी हमले ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों को तनावपूर्ण बना दिया है। हमले के बाद भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिक अपना सामान पैक कर पाकिस्तान जाने के लिए एलओसी पर उमड़ पड़े हैं। पूरे देश में यह आवाज उठ रही है कि भारतीय बदलाव चाहते हैं। इस बीच बीएसएफ केंद्र से आदेश का इंतजार कर रही है। यह स्पष्ट किया गया है कि यदि आदेश सूर्यास्त से पहले प्राप्त हो जाता है तो दैनिक बीटिंग द रिट्रीट समारोह बंद कर दिया जाएगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed