आज बेबाक : आतंकियों का जमावड़ा लगाना शुरू

आज बेबाक : आतंकियों का जमावड़ा लगाना शुरू

pakistan, Intent, pok, Set up terrorists, navpradesh

POK

इसे कहते है विनाश काले विपरित बुद्धि। आतंकिस्तान खुद ही खुदकुशीस्तान बनने पर आमादा हो गया है। पीओके में उसने आतंकियों काजमावडा लगाना शुरू कर दिया है। आतंकिस्तान की फौज भी वहां डेरा डाल रही है। कायरीस्तान सीधे जंग की हिम्मत नहीं कर सकता इसलिए वह कश्मीर घाटी में बड़ी संख्या में आतंवादियों की घुसपैठ कराने की साजिश कर रहा हैै। कश्मीर में सक्रिय आतंकियों का भारतीय सेना सफाया कर रही है। उसकी जगह लेने आतंकिस्तान से जो भी दहशत गर्द सरहद पार आएगा वह सीधे जहन्नुम भेज दिया जाएगा। बहुत जल्द पीओके में जगह जगह कब्रिस्तान ही नजर आएगा।

You may have missed