Pakistan Blast : आत्मघाती हमले के संदिग्ध हमलावर का कटा हुआ सिर बरामद, अब तक 93 की मौत
पेशावर। Pakistan Blast : पाकिस्तान के पेशावर में पुलिस लाइन इलाके में स्थित मस्जिद में हुए ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 93 हो गई है। इस बीच राहत-बचाव में जुटे अधिकारियों ने आत्मघाती हमले को अंजाम देने वाले संदिग्ध शख्स का कटा हुआ सिर बरामद कर लिया है। अधिकारियों का मानना है कि इसी शख्स ने मस्जिद में ज़ुहर की नमाज के दौरान खुद को उड़ा लिया था।
हमलावर का कटा हुआ सिर बरामद
पुलिस अधिकारी मोहम्मद एजाज खान ने जियो टीवी को बताया कि विस्फोट एक आत्मघाती हमला प्रतीत होता है और संदिग्ध हमलावर का सिर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर में घटनास्थल से बरामद किया गया है। जियो टीवी ने उनके हवाले से कहा कि यह संभव है कि हमलावर विस्फोट से पहले ही पुलिस लाइन में मौजूद था और उसने यहां प्रवेश करने के लिए एक आधिकारिक गाड़ी का इस्तेमाल किया हो। खान ने कहा कि बचाव अभियान समाप्त होने के बाद विस्फोट की सही वजह का पता चल पाएगा।
हमले में 93 लोगों की हुई मौत
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि बम विस्फोट से मरने (Pakistan Blast) वालों की संख्या बढ़कर 93 हो गई, जबकि 221 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा मलबे में फंसे बाकी शवों को निकालने के लिए बचाव अभियान भी जारी है।