Paddy Breaking : शंकर गुप्ता के गोदाम में अवैध भंडाराण, 382 बोरी धान जप्त

Paddy Breaking
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही/नवप्रदेश। Paddy Breaking : अवैध रूप धान का भंडाराण करने की सूचना पर मरवाही विकासखंड के ग्राम सिवनी निवासी शंकर गुप्ता के गोदाम से आज 382 बोरी धान जप्त किया गया।
जप्ती की कार्रवाई राजस्व, खाद्य, कृषि उपज मंडी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गई। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान अनुचित लाभ उठाने वाले बिचौलियों-कोचियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही धान की अवैध भंडारण की सूचना पर संयुक्त जांच दल द्वारा दस्तावेजों की जांच-पड़ताल कर जप्ती आदि की कार्रवाई की (Paddy Breaking) जा रही है।