Open Result Breaking : ओपन स्कूल रिजल्ट हुआ जारी, दसवीं में 53.07% और 12वीं में 64.03% हुए पास, देखें
रायपुर/नवप्रदेश। Open Result Breaking : राज्य ओपन स्कूल बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिमाम जारी कर दिये हैं। ओपन परीक्षा की 10वीं में कुल 42 हजार 156 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 25 हजार 248 लड़के और 16908 लड़कियां थी। उनमें से 36411 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 5042 प्रथम श्रेणी से, द्वतीय श्रेणी से 8947 छात्र और तृतीय श्रेणी से 5245 छात्र-छात्राएं पास हुई है।
ओपन स्कूल के हाईस्कूल का रिजल्ट देखिये
हायर सेकेंडरी ओपन स्कूल का परिणाम देखने के लिए इसे देखें ….
वहीं ओपन स्कूल में 12वीं में कुल 73041 परीक्षार्थियों (Open Result Breaking) ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 67895 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। इनमें से 15489 प्रथम श्रेणी से, 12567 द्वितीय श्रेणी से और 6435 तृतीय श्रेणी से पास हुए।